खेत में पानी भरने गयी किशोरी का गंगा नदी से बरामद हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर बाड़ में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे एक 15 वर्षीय किशोरी का शव बरामद हुआ है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि रघुनाथपुर गांव निवासी बसंत बिंद की 15 वर्षीय पुत्री नेहा उर्फ माला शुक्र्वार की सुबह करीब 10 बजे घर से यह कह कर निकली कि वह खेत में पानी भरने जा रही है। लेकिन देर शाम के बाद भी वह घर नहीं लौटी। तब परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला।

इसी बीच शनिवार की सुबह करीब 8 बजे रघुनाथपुर गंगा घाट पर नेहा का साइकिल व चप्पल देखा गया। यह देख परिजनों सहित ग्रामीणों ने नेहा के गंगा नदी में डूबने की आशंका जताई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुँचे क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने गोताखोरों की मदद से नेहा के शव को गंगा नदी से बरामद कर लिया।

मृतका चार बहन और दो भाइयों में सबसे बड़ी थी तथा कक्षा 9 की छात्रा थी। वहीं नेहा की असामयिक मृत्यु से मां जानकी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

इस संबंध में कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता ने दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी है, वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *