जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बुढ़ाडीह गांव में 16 मई से शुरू होने वाले सीताराम महायज्ञ के लिए शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे यज्ञाधीश राघवेंद्र जी महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा की शुरुआत दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ बुढ़ाडीह गांव स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से की गई, जो बड़ेसर नहर मोड़ होते हुए जलालपुर मौजा स्थित गंगा घाट पहुंचा जहां से जल भरने के बाद बीएसएनएल टावर, हेतिमपुर, बघरी नहर मार्ग होते हुए पुनः राधाकृष्ण मंदिर पर पहुंचा, जहां मंडप में विधि विधान के साथ सीताराम महायज्ञ प्रारंभ किया गया। यज्ञ की पूर्णाहुति 24 मई को की जाएगी और इसी दिन भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। यज्ञ के दौरान ही प्रवचन और रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा।