जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 12 सोनार टोली में गुरुवार को वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान करते हुए 10 हॉर्सपावर (HP) क्षमता वाले नए वाटर पंप तथा पुरानी नगर पालिका कार्यालय परिसर में 5 हॉर्स पावर का वाटर पंप का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया।

बात दें कि नगर में पिछले 20-25 वर्षों से पेयजल संकट बना हुआ था। नए वाटर पंप की स्थापना से अब सैकड़ों परिवारों को स्वच्छ जल मिलने की उम्मीद जगी है। उद्घाटन कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि नगर के हर कोने तक स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल पहुंचे। गर्मी में जल संकट को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही अन्य वार्डों में भी इसी तरह के पंप लगाए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार नगर को बेहतर बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है।
इस अवसर पर सभासद रोहित शर्मा, उमराव सिंह यादव, राहुल वर्मा, राजू पांडेय और भाजपा के मीडिया प्रभारी संजीत यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।