जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के देवढी गांव के पास तहसीलदार ने शनिवार की तड़के सुबह अवैध रूप से बिहार ले जाए जा रहे गेहूं से लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह तहसीलदार रामनारायण वर्मा को सूचना मिली कि देवढी गांव के पुलिया के पास से बिना वैध दस्तावेजों के चार ट्रैक्टरों में गेहूं लादकर बिहार ले जाया जा रहा है। जहां सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने ट्रैक्टरों को रोककर जांच की। दस्तावेजों की जांच में अनियमितता पाए जाने पर सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया।
इसके बाद मंडी सचिव को मौके पर बुलाया गया और जब्त किए गए ट्रैक्टर व गेहूं को उन्हें अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिए गया। तहसील प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से गेहूं की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
एसडीएम ज्योति चौरसिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि क्षेत्र में कृषि उत्पादों की अवैध तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।