जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर क्षेत्र के हरपुर वार्ड नं एक स्थित हरिजन बस्ती में गुरुवार की शाम एसडीएम ज्योति चौरसिया ने संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण और साफ-सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण किया। वहीं तहसीलदार रामनारायन वर्मा ने भी शुक्रवार को वार्ड नं सात में सफाईं व्यवस्था का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ज्योति चौरसिया ने निरीक्षण किया कर्मियों को निर्देशित किया कि वार्ड में नियमित रूप से फॉगिंग, दवा छिड़काव तथा नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से लोगों की सुरक्षा हो सके। उन्होंने साफ-सफाई के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सबसे बड़ा बचाव है। इसके साथ ही उन्होंने वार्डवासियों से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।
वार्ड के लोगों ने सफाई व्यवस्था में सुधार और नियमित निगरानी की मांग की जिस पर एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने बताया कि नगर क्षेत्र में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान की नियमित समीक्षा की जा रही है और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समय रहते हर जरूरी कदम उठाया जा सके।