जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के जीवपुर गांव में बीती रात एक निजी स्कूल के पास स्थित किराना दुकान में भीषण आग लगने से लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। यह दुकान जीवपुर निवासी बालमुकुंद यादव की थी, जो अपने घर के पास ही किराना का व्यवसाय करते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालमुकुंद यादव और उनके पुत्र मनदीप यादव रोज़ की भांति रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर भोजन के लिए घर चले गए। रात करीब 3 बजे गाँव में बारात से लौट रही डीजे गाड़ी के चालक ने सड़क किनारे आग की लपटें देखीं और परिजनों को सूचित किया। जब बालमुकुंद दुकान पर पहुंचे तो सारा सामान जलकर राख हो चुका था, जिसे देख वह बेहोश हो गए।

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और 112 नंबर डायल कर दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हालांकि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

इस घटना से बालमुकुंद यादव की रोजी-रोटी पर संकट गहराता दिख रहा है। जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने उपजिलाधिकारी जमानियां, ज्योति चौरसिया से मिलकर पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।