गाजीपुर (सू0वि0)- नेहरू युवा केंद्र एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित किए जाने हेतु केंद्र कार्यालय पर नेशनल युवा स्वयं सेवकों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में 30 सितंबर तक गांव स्तरीय कार्यक्रम की गहन समीक्षा विकास खंडवार की गई। जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने बताया की वेबसाइट www.yuva.gov.in पर गाजीपुर में कुल 2827 गांवो का डाटा भरा जाना है। इसी प्रकार वीडियो एवं फोटो भी अपलोड किया जाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि नगर पालिका /नगर पंचायत क्षेत्र से लखनऊ एवं दिल्ली जाने वाले कार्यक्रम के लिए दो पुरुष एवं दो महिला स्वयं सेवकों का आज शाम तक प्रत्येक दशा में नाम उपलब्ध करा दें, ताकि जिलाधिकारी के माध्यम से लखनऊ प्रेषित कराया जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन रात्रि 8ः00 बजे ऑनलाइन बैठक होगी। जिसमें प्रत्येक स्वयं सेवक को दिए गए लक्ष्य एवं प्राप्ति की गहन समीक्षा की जाएगी। इस अभियान में जो सबसे बेहतर कार्य करेगा उसे सम्मानित भी किया जाएगा।
लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि निश्चित रूप से आप सभी अच्छा कार्य कर रहे हैं किंतु वह पोर्टल पर अपलोड होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी प्रदर्शित होना चाहिए ताकि आपका कार्य दिखे। इस अवसर पर रामाधार यादव, प्रशिक्षक लालसा भारद्वाज सहित सभी विकास खंडों के स्वयंसेवक उपस्थित थे।