गाजीपुर(सू0वि0)- सदर महिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी नेहा राय ने कहा कि लैंगिक असमानता दूर करने के लिए कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिला समन्वयक शिखा सिंह गौतम एवं लक्ष्मी मौर्य ने कहा कि बेटा बेटी में असमानता नहीं करनी चाहिए बल्कि उन्हें समान भाव से शिक्षा व प्यार देना चाहिए एवं समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करना है। कार्यक्रम में 15 बच्चियों को हिमालय बेबी किट एवं तोलिया वितरित की गई एवं उनकी माताओं को बधाई दी गई ।
उक्त कार्यक्रम में महिलाओं को विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही फॉर्म भरने की भी जानकारी दी गई।