जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मदनपुरा गांव में एक कार्यक्रम में खाना बनाने गए एक युवक के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर परिजनों ने कोतवाली में सूचना देकर बरामदगी की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक महली गांव निवासी लक्ष्मण राय पुत्र चंद्रिका राय ने कोतवाली में सूचना देकर बताया कि बीते 30 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे उनका छोटा भाई प्रमोद राय मदनपुरा गांव निवासी फणींद्र तिवारी के यहां आयोजित हरिकीर्तन के कार्यक्रम में खाना बनाने गया हुआ था। जहां खाना बनाने के बाद रात करीब 10 बजे वह रहस्यमय परिस्थितियों में वहां से लापता हो गया। सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो हम सभी उसे खोजने मदनपुरा गांव स्थित फणींद्र तिवारी के घर गए। जहां प्रमोद की मोटरसाइकिल व उसमें लगी चाभी फणींद्र तिवारी के घर पर ही मिला।
प्रमोद के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि खाना बनाने के बाद प्रमोद यहां से चला गया। इसके बाद हम सभी प्रमोद की खोजबीन में जुट गए। लेकिन अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चला। थक हारकर प्रमोद के लापता होने की लिखित जानकारी शनिवार को कोतवाली में दी गई है। वहीं प्रमोद के तीन दिनों से लापता होने को लेकर पत्नी पूनम देवी का रो रो कर बुरा हाल है।