जमानियां (गाजीपुर)। अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती के अवसर पर स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के एनएच 24 पर हरपुर गांव स्थित परशुराम मंदिर पर बुद्धवार की सुबह 5 बजे से ही दर्शन पूजन के लिए भक्तों व श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने लगा। परशुराम जयंती को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने मंगलवार को पूरे दिन सभी तैयारियों में जुट रहे, जिसे देर रात तक पूरा किया गया।
बुद्धवार की सुबह होते ही क्षेत्र के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और परशुराम मंदिर पहुंच कर भगवान परशुराम का विधि विधान से पूजन कर मंगल कामना की। परशुराम मंदिर पर भक्तों के पहुंचने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। वहीं शाम को चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वहीं मंदिर परिसर में भक्तों के अत्यधिक भीड़ को देख मंदिर समिति के लोग व्यवस्थाओं को संभालने में जुट रहे तथा गर्मी को देखते हुए भक्तों को शरबत पिलाया।