जमानियां (गाजीपुर)। उमरगंज स्थित ईंट भट्ठा से बीते 22 अप्रैल से गायब हुए 6 बच्चों की खोजबीन में जुटी पुलिस को नगसर में सीसीटीवी फुटेज में बच्चे अकेले जाते हुए देखा गया है। जिससे पुलिस अब कुछ सुकून मिला है कि कम से कम बच्चे किसी के साथ नहीं बल्कि अकेले जा रहे हैं। हालांकि अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बच्चें कहां है।
बता दें कि उमरगंज स्थित ईंट भट्ठा पर बीते 22 अप्रैल को खेलते हुए 6 बच्चें गायब हो गए। इसको लेकर रेवतीपुर थाना क्षेत्र के डेढगावा गांव निवासी ओम प्रकाश बनवासी ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस बच्चों को खोजने में जुट गई। एसपी डॉ. ईरज राजा स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। वहीं क्राइम ब्रांच सहित कुल छह टीम बच्चों को खोजने में लगी है।
वाराणसी रेंज के आईजी मोहित गुप्ता भी ईंट भट्ठा पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर मातहतों को जल्द से जल्द बच्चों को खोजने का निर्देश दिया था। पुलिस कई जगहों से सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर लेकर फुटेज को खंगाल रही थी।क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी भी टीम के साथ खोजने में लगे है।
हालांकि शुरुआती तफ्तीश में पुलिस ईंट भट्टा पर काम करने वाले कुछ अन्य मजदूरों को लाकर पूछताछ की लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया कि नगसर के पास सीसीटीवी फुटेज में बच्चों को अकेले जाते हुए देखा गया है। जिसे उनके परिजनों को भी दिखाया गया है। फुटेज से यह स्पष्ट है कि बच्चें अकेले ही जा रहे है। अब पुलिस टीम बच्चों को खोजने में जुटी है कि आखिर वह कहां हैं?