न्यायालय के निर्देश पर ग्राम प्रधान, बीएलओ व ग्राम पंचायत अधिकारी पर मुकदमा दर्ज

जमानियां (गाजीपुर)। न्यायालय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को परिवार रजिस्टर व वोटर लिस्ट में कूटरचना कर गलत ढंग से नाम चढ़ाने के मामले में ग्राम शाहपुर लठिया के ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार व बीएलओ रेखा देवी, भीमसेन व ग्राम प्रधान रामअशीष सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

न्यायलय में दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता होसीला उर्फ कौशिल्या पत्नी भीमसेन ग्राम शाहपुर लठिया हाल मुकाम ग्राम दिलदारनगर ने आरोप लगाया है कि मेरे पति भीमसेन ने ग्राम पंचायत शाहपुर लठिया के वर्तमान ग्राम प्रधान रामअशीष व ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार से मिलीभगत करके व प्रलोभन देकर वर्ष 2016 में अवैध तरीके से दूसरी शादी करके दूसरी औरत को छिपा कर रखे थे, जिससे एक पुत्र भी है।

परिवार रजिस्टर में वर्ष 2022 में मेरा नाम होसीला उर्फ कौशिल्या को छेड़छाड़ व कूट रचित करते हुए होसीला उर्फ पर व्हाइटनर लगा कर केवल कौशिल्या अंकित कर दिया गया है। साथ ही प्रार्थिनी की पुत्री खुशबू का नाम काटकर उसके स्थान पर राकेश कुमार का दर्ज हो गया। एवं पुत्र सचिन का नाम काटकर उसके स्थान पर अग्रसेन व रविकांत का नाम काटकर उसके स्थान पर शशांक कुमार का अंकित कर दिया।

प्रार्थीनी के पुत्री व पुत्र को विलुप्त कर के प्रार्थिनी के पति भीमसेन प्रार्थिनी को पत्नी व प्रार्थिनी पुत्र को पुत्र व प्रार्थिनी के पुत्रियों को पुत्री मानने से इंकार कर दिया है। प्रार्थिनी के पति द्वारा चट्टी चौराहा पर व कोर्ट कचहरी में बदनाम किया जा रहा है कि मैं उनकी औरत नहीं हूँ।

यही नहीं मतदान वोटर लिस्ट में भी प्रार्थिनी के नाम को अवैध तरीके से बूथ लेवल अधकारी रेखा देवी व अन्य अज्ञात लोगों को मिलाकर डिलीट करवा कर दूसरी औरत का फोटो लगाकर मतदान पहचान पत्र में निर्वाचन संख्या व मकान नंबर बदलकर वोटर लिस्ट में नाम अंकित करा दिया है।

प्रार्थिनी कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र दिनांक 10 सितंबर 2024 को दिया एवं पुनः रजिस्ट्री डाक द्वारा भी प्रार्थना 11 सितंबर 2024 को कोतवाली जमानियां को दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तो 13 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक को रजिस्ट्री डाक द्वारा प्रार्थना पत्र प्रेषित किया फिर भी कोई कारवाई नहीं हुई तो न्याय के लिए न्यायलय की शरण मे पहुंची हूँ।

इस मामले में कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *