जमानियां (गाजीपुर)। चक्काबाँध पम्प कैनाल पर तैनात सिंचाई विभाग के कर्मचारी के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
चक्काबाँध निवासी हृदय नारायण गिरी ने बताया कि वह सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं और 12 अप्रैल को दोपहर करीब 3:15 बजे अपनी ड्यूटी पर थे। उसी दौरान लमुई गांव निवासी हरिनारायण यादव पुत्र रामचंद्र यादव वहाँ आया और हृदय नारायण को ड्यूटी छोड़कर अपने पास बुलाया। जब उन्होंने मना किया तो आरोपी ने तैश में आकर उन्हें जमीन पर पटक दिया और मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित के अनुसार, आरोपी हरिनारायण अक्सर शराब के नशे में आकर दुर्व्यवहार करता है। पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। घटना को लेकर रविवार को थाने में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।