जमानियां (गाजीपुर)। भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल को है, इसे लेकर राज्य में जयंती से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन 13 अप्रैल रविवार से ही शुरू हो जाएगा। इसी क्रम में बरूईन ग्राम सभा स्थित आंबेडकर पार्क में संविधान निर्माता डा. भीम राव आंबेडकर जी के प्रतिमा और प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें एसडीएम ज्योति चौरसिया, तहसीलदार रामनारायण वर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार और नगर पालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने रविवार की सुबह करीब 9 बजे पार्क में पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया।
एसडीएम ने बताया की सरकार के निर्देश पर 13 और 14 तारीख को स्वच्छता अभियान और पुष्पांजलि का कार्यक्रम चलाया जाएगा। भारत रत्न डॉ. भीम राव आंबेडकर जी ने संविधान में सभी को एक सामान अधिकार दिलाने का काम किये हैं।
वहीं चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि बाबा भीम राव आंबेडकर जी का ही देन है कि आज सरकार के सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को भी बिना भेदभाव के मिल रहा है।

इसी क्रम में तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में भी एडीएम, तहसीलदार व चेयरमैन ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया और उपस्थित लोगों को प्रेरित किया कि स्वच्छता को जीवन का दैनिक हिस्सा बना कर अपने अगल बगल के साथ साथ पूरे नगर और पूरे देश को स्वच्छ रख सकते हैं।
उक्त अवसर पर सभासद रोहित शर्मा, रजनीकांत, भाजपा के माडिया प्रभारी संजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।