जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा बाजार के लोदीपुर मुहल्ले में एक बंद मकान से सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लोदीपुर निवासी श्याम सुंदर यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह जल निगम गाजीपुर में लेखाकार हैं और अपने परिवार सहित वहीं रहते हैं। बीते अष्टमी की रात वह पूजा पाठ के लिए लोदीपुर अपने घर आए हुए थे और पूजापाठ के बाद 6 अप्रैल की सुबह फिर गाजीपुर चले गए।
सोमवार की सुबह कलश व पूजा पाठ का सामान हटाने के लिए फिर लोदीपुर अपने घर पहुंचे तो सभी कमरों का व सभी बक्सों का ताला टूटा हुआ था। जिसमें से सोने चांदी के करीब 5 थान आभूषण व 10 हजार रुपए नगदी चोरी हो गया था। इसे लेकर पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
गौरतलब हो कि बीते शनिवार की रात भी अज्ञात चोरों ने कस्बा बाजार के सट्टी बाजार में एक किराने व एक जनरल स्टोर की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर कुल 17 हजार नगद व करीब 5 हजार मूल्य का सामान चुरा ले गये।
इस मामले पुलिस ने अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया तब तक हौसला बुलंद चोरों ने अगले ही दिन रविवार की रात भी बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है।
अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या खुलासा करती है। वैसे कस्बा बाजार में ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटना ने नगरवासियों की नींद उड़ा दी है, ऐसे में पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।