जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर शनिवार की दोपहर 3 बजे तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान से भव्य तरीके से श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा की शुरुआत से पूर्व, जमानियां चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता व दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल ने रथ पर विराजमान श्री राम, लक्ष्मण जी की आरती उतारी। तत्पश्चात शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए रवाना हुआ। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह पुलिसकर्मियों के साथ तैनात रहे।

यह शोभा यात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर ब्लाक तिराहा, हॉस्पिटल रोड, कंकड़वा घाट, दुर्गा चौक, सट्टीबाजार, बुद्धिपुर, दुरहिया होते हुए परशुराम मंदिर तक गया। जहां से होकर दुरहिया, पांडेय मोड़ होते हुए पुनः रामलीला मैदान पर आकर समाप्त हुआ।
शोभायात्रा के दौरान जगह जगह लोगों ने पुष्प अर्पित कर रथ पर विराजमान श्री राम लक्ष्मण जी का स्वागत वंदन किया और जय श्री राम का जयकारा लगाया। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा।