जमानियां (गाजीपुर)। जमानियां -धरम्मरपुर गंगा पुल से ओवरलोड बड़े वाहन व मिट्टी तथा बालू लदे दर्जनों वाहन बेरोकटोक प्रतिदिन दौड़ रहे है, जो स्थानीय भाजपा नेताओं के आंख की किरकिरी बन चुका है। इसको लेकर स्थानीय लोगों व भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर पुल से ओवरलोड भारी वाहनों सहित बालू व मिट्टी की गाड़ी से आवागमन पर रोक लगाने की पुरजोर मांग की है।
मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजने वालों में स्थानीय भाजपा नेता रमाशंकर, विजय बहादुर यादव, रविंद्र यादव, रविशंकर तिवारी, अवधेश सिंह, दीपनारायण सिंह आदि ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में बताया कि सरकार के अथक प्रयास से बहु प्रतिक्षित अधूरे पुल को भाजपा सरकार में पूर्ण किया गया।
भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि थाना व तहसील प्रशासन द्वारा ओवरलोड ट्रकों का संचालन कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार तहसील प्रशासन से किया गया, बावजूद इसके ओवरलोड ट्रकों का संचालन बदस्तूर जारी है। जिससे पुल का ऊपरी हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो रहा है। ऐसी स्थिति में गंगा नदी पर बने पक्का पुल पर अवैध संचालन को रोका जाए ताकि पुल की सुरक्षा हो सके।
बता दें कि पिछले कुछ महीने पूर्व स्थानीय लोगों ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल से गंगा पुल के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की थी, जिसपर उनके प्रतिनिधि ने सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पुल का जांच कराया था। जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजर ने पुल की जांच करने के बाद सब ठीक होने की बात कही थी। प्रोजेक्ट मैनेजर से जब ये सवाल पूछा गया कि इस पुल पर कितने टन तक के भारी वाहन चल सकते हैं, तो उन्होंने कहा इसकी कोई सीमा नहीं है।
लेकिन जिस प्रकार से इन दिनों गंगा पुल पर भारी वाहनों का संचालन हो रहा है, अगर समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वो दिन दूर नहीं जब गंगा पुल का आस्तित्व खतरे में आ जाएगा।
अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भाजपाइयों का यह प्रयास कितना रंग लाता है क्योंकि कि सूत्रों की माने तो इस गंगा पुल पर सत्ताधारी दल से ताल्लुकात रखने वाले कुछ सफेदपोशों का भी बालू लदे भारी वाहनों का संचालन होता है और ऐसा भी नहीं है कि जिले के जिम्मेदार आलाधिकारियों को इसकी कोई जानकारी नहीं है।