जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दरौली और मुहम्मदपुर रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब एक अज्ञात युवक का दो टुकड़ों में क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो शव की पहचान 18 वर्षीय निरंजन कुमार पुत्र सरघु कुमार बिंद निवासी मच्छरमारा, जमानियां के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार, निरंजन 16 मार्च की रात 8 बजे से लापता था और उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। शव की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और उसके पिता दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के चाचा सदानंद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल युवक की मौत महज हादसा है या कोई साजिश, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।