22 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बिहार के दो युवक गिरफ्तार

जमानियां (गाजीपुर)। बिहार में शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद लगातार जमानियां व दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब तस्करी का धंधा कर रहे हैं। और आए दिन ये शराब तस्कर पकड़े भी जाते हैं।

इसी कड़ी में बुद्धवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कोटा पटना से शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में जमानियां रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास डाउन प्लेटफार्म पर बैठे दो युवकों पर आरपीएफ स्टाफ की नजर पड़ गई। जब उनके बैग को खुलवा कर देखा तो दोनों बैग अंग्रेजी शराब की बोतल भरी हुई थी। यह देख दोनों युवकों को पकड़ लिया और आरपीएफ थाना दिलदारनगर को सूचना दिया। सूचना पर आरपीएफ थाना से पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को शराब सहित जीआरपी को सुपुर्द कर दिया।

फोटो: जमानियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से पकड़ा गया शराब

जीआरपी चौकी प्रभारी मुन्ना लाल ने गुरुवार की सुबह 11 बजे बताया कि पकड़े गए युवकों ने अपना नाम क्रमशः आशुतोष आनंद उर्फ आंसू निवासी आदर्श विहार कॉलोनी रुकनपुरा बेली रोड पटना थाना रूपसपुर तथा आदित्य तिवारी निवासी वार्ड 3 मोहल्ला लालापुर थाना कुदरा जिला कैमूर भभुआ बिहार बताया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वहीं जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन करहिया के प्लेटफार्म नंबर एक से लावारिस हालत में एक बैग पाया। अगल-बगल के बैठे यात्रियों से बैग के संबंध में पूछने पर सभी यात्रियों ने अनभिज्ञता जाहिर किया और किसी ने बैग का कोई भी मालिकाना हक नहीं जताया। बैग को खोलकर देखने पर उसमें 200 एमएल का 40 बोतल देशी शराब पाया गया। जिसे लावारिस दाखिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *