जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हरबल्लमपुर गांव के पुरानी रेलवे क्रॉसिंग के पास बुद्धवार की सुबह एक 93 वर्षीय वृद्ध महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र शाहपुर लाठिया गांव निवासी नवीन कुमार सिंह ने बुद्धवार की सुबह 8:30 बजे कोतवाली में लिखित सूचना देकर बताया कि उनकी 93 वर्षीय दादी मालती देवी जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, बुद्धवार की तड़के सुबह करीब 4 बजे टहलते हुए हरबल्लमपुर पुरानी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंच गई। जहां वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
नवीन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। इस संबंध में उपनिरीक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि शव का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।