जमानियां (गाजीपुर)। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बरुईन बाजार के बच्चों द्वारा एस आर एन एस एस पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ गुरुवार को पेयरिंग ट्विनिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसके तहत एकेडमिक गतिविधि, सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
खेलकूद की विभिन्न स्पर्धाओं में छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ में कक्षा 6 के अभिषेक यादव, कक्षा 7 अंश यादव, कक्षा आठ चैतन्य सिंह एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल के विजेता बने। बैडमिंटन प्रतियोगिता में कक्षा 7 के प्रदीप एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल और सूरज कुमार पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बरुइन बाजार ने विजेता का खिताब हासिल किया।
वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत पारंपरिक लोकनृत्य में परदेसिया एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल विजेता रहा। इसके साथ ही कक्षा 5 की आराध्या, अंशिका, श्रेया और साक्षी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता टीम का हिस्सा बनीं। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बरुइन बाजार की योगा डांस टीम उप विजेता रही।
इस कार्यक्रम में चंदन, सकीना, आंचल, अंजलि, नंदन, काजल और आशा ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक रणविजय सिंह और पीएम श्री विद्यालय के अध्यापक अजय कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया।
कार्यक्रम के दौरान कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य सच्चिदानंद जायसवाल, अजय कुमार, एजाज अहमद, अभिमन्यु प्रसाद, प्रीति उपाध्याय, स्वाति उपाध्याय, वंदना, ऋतु व शाहीन उपस्थित आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज ने किया।