जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के बड़ेसर नहर पुलिया के पास मंगलवार की सुबह 5:30 बजे पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों से बचने के चक्कर में गोवंशो से भरा मैजिक गाड़ी पलट गई। जिसमें तीन गोवंश की मौत हो गई वहीं पांच गौवंश को कान्हा गौशाला में सुपुर्द किया गया।हालांकि पुलिस ने मैजिक चालक को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा बरामाद हुआ।
करंडा क्षेत्र से गंगा पुल होते हुए पशु तस्कर मैजिक गाड़ी में आठ गोवंशो को क्रूरता पूर्वक बांध कर वध के लिए बिहार लेकर जा रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह मैजिक को पकड़ने के लिए उनका पीछा कस्बा से करने लगे तो चालक पुलिस से बचने के लिए गाड़ी लेकर पहले बाईपास मार्ग पर गया लेकिन वहां रेलवे गेट बंद होने से वह गाड़ी वापस मुड़ाकर तेज रफ्तार से चक्काबांध पंप कैनाल मार्ग की तरफ भागना चाहा लेकिन बड़ेसर नहर पुलिया के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर मैजिक चालक को धर दबोचे।

इस घटना में तीन गौवंशो की मौत हो गई। सूचना पाकर चौकी पुलिस भी पहुंच गई। वही पांच जिंदा गौवंश को पुलिस ने इओ संतोष कुमार को सुपुर्द किया।घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि मैजिक चालक को तमंचा के साथ पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चालक को न्यायलय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।