जमानियां (गाजीपुर)। संत परंपरा के महान संत व संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर भक्तों ने बुद्धवार की दोपहर संत रविदास जी की मूर्ति के साथ स्टेशन बाजार में झांकी निकाली।

इस झांकी की शुरुआत बड़ेसर गांव स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल से की गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात रहे। संत रविदास जी की झांकी डीजे पर बज रहे गानों के साथ बड़ेसर नहर मोड़, सब्जीमण्डी, गांधी चौक, बाजार रेल फाटक, कालेज रोड होते हुए बरूइन गांव के दक्षिणी तरफ एनएच 24 स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क तक गया। इस दौरान भक्तों ने संत रविदास जी जयकारे लगाते हुए झूमते गाते हुए नजर आए। इसके बाद बाईपास फाटक होते हुए पुनः बड़ेसर गांव पहुंच कर झांकी का आयोजन समाप्त हुआ।