गाजीपुर (सू0वि0) जिला सेवा योजन कार्यालय के तत्वावधान में आकांक्षात्मक विकास खण्ड- बाराचवर के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनियां जी 4 एस सिक्योरिटी गार्ड, एडेक्को प्रा0लि0, टीम लीज सर्विसेज, डस्की सल्यूशन एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग सर्विस एवं रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0, गाजीपुर द्वारा सर्विस बॉय, सेल्स मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, टेक्नीशियन, हेल्पर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 192 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 68 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।
भारत के कार्य बल को कुशल बनाकर अंतर्राष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर SIIC वाराणसी द्वारा उक्त परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देेशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 96 अभ्यर्थियों का SIIC वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी जिसमें से 34 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये जिसमें से 16 अभ्यर्थी पासपोर्ट धारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हेतु SIIC वाराणसी सेन्टर पर कॉल किया जायेगा।