जमानियां (गाजीपुर )। स्थानीय क्षेत्र के नईबाजार शहीद बाबा के पास मंगलवार को भतीजा मुलायम उर्फ संजीव को मारपीट कर घायल करने के मामले में चाचा जवाहिर राम ने गायघाट ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशन बाजार क्षेत्र के गायघाट निवासी जवाहिर राम ने मंगलवार की शाम कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते 29 जनवरी को हमारे यहां आयोजित ब्रह्मभोज में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट किया गया था।
इसे लेकर हम दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते की बात चल रही थी कि बीते 4 फरवरी की दोपहर 1 बजे शहीद बाबा नईबाजार के पास कुछ अज्ञात लोग मेरे भतीजे मुलायम उर्फ संजीव राम को रास्ते में रोक कर जाति सूचक शब्दों से गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिए और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस पूरी वारदात में ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा भी शामिल है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।