जमानियां (गाजीपुर)। लखनऊ में आयोजित यूपी कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एसएस देव पब्लिक स्कूल के छात्र प्रिंस कुमार भारती ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने विद्यालय व क्षेत्र का परचम लहराया है। मंगलवार को विद्यालय पहुँचने पर विजेता छात्र को प्रबंधक सुभाष चंद्र मौर्य ने माला पहनाकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रबंधक सुभाषचंद्र ने बताया कि प्रिंस ने लखनऊ में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। प्रिंस की मेहनत और दृढ़ संकल्प ने उन्हें शीर्ष स्थान पर पहुंचाया। उनकी यह उपलब्धि ताइक्वांडो क्षेत्र में एक नई उम्मीद जगा रही है और उनके आने वाले भविष्य के लिए यह एक शानदार उपलब्धि है। प्रिंस की सफलता से उनके परिवार, स्कूल और कोच बेहद गौरवांवित हैं।