जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के सेंट मेरिज स्कूल के पास गुरुवार की शाम करीब 3:30 बजे तहसील मुख्यालय की तरफ जा रहे यात्रियों से भरे ऑटो में एक कार ने पीछे से टक्कर मार दिया। इस घटना में ऑटो सवार 7 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि प्रयागराज के कुंभ से स्नान कर कुछ महिलाएं ट्रेन से स्थानीय स्टेशन पर उतरी और वहां से ऑटो पकड़कर अपने घर हरबल्लमपुर जा रही थी। तभी अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एनएच 24 पर सेंट मैरिज स्कूल के पास बिहार के चेनारी से कुशीनगर को जा रहा कार पीछे से ऑटो में टक्कर मार दिया जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार हरबल्लमपुर निवासी लीलावती देवी व रंभा को हल्की चोट लगी तो वहीं लक्ष्मीना देवी, बुच्ची देवी व शाहपुर लठिया निवासी राधिका देवी का सिर फट गया था और कई जगह चोट भी लगी। मनीषा देवी व राम रतन भी शरीर में कई जगह चोट लगने से वे घायल हो गए।
घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। अनान फानन में सभी घायलों को ऑटो से निकालकर पास में ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सूचना पाकर स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। इस घटना में ऑटो चालक को मामूली चोट लगी। वहीं कार में सवार महिला व दो पुरुष बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कोतवाली ले आई।
उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है और आवश्यक कारवाई की जा रही है।