जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता की शिकायत पर जिला प्रशासन ने नगर पालिका द्वारा जारी ई- टेंडर को जांच के बाद निरस्त कर दिया है।
बीते 1 अप्रैल को नगर पालिका परिषद कार्यालय जमानियां द्वारा निकाले गए टेंडर में अनियमितता व इसमें ईओ द्वारा नियम विरुद्ध एवं मनमाने ढंग से कार्य किये जाने के खिलाफ चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौड़ सहित जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से वार्ता कर उक्त प्रकरण से अवगत कराया था और मांग किया कि इसकी जांच कराकर जारी किए गए ई- टेंडर को निरस्त करके पुनः ई- टेंडर निकाली जाए।
जिसपर उक्त के क्रम में निविदा की तकनीकी एवं वित्तीय निविदा की जांच हेतु त्रिस्तरीय समिति क्रमशः अरुण कुमार सिंह (अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व), अवधेश कुमार (अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड-प्रथम) व उमेश कुमार उपाध्याय (वरिष्ठ कोषाधिकारी गाजीपुर) का गठन किया गया।
त्रिस्तरीय जांच समिति ने 2 सितंबर 2023 को जांच के बाद अपनी आख्या सौंपी। इसके बाद 12 सितंबर 2023 को जिला प्रशासन ने टेंडर में वांछित शर्तो को पूरा नहीं किये जाने के कारण नगर पालिका द्वारा जारी ई टेंडर को निरस्त करते हुए पुनः ई- टेंडर आमंत्रित किए जाने के लिए नगर पालिका प्रशासन को निर्देशित किया।
बता दें कि स्थानीय नगर पालिका में बीते एक अप्रैल 2023 को सीवरेज एवं जलनिकासी तथा नगरीय झील तालाब पोखर संरक्षण योजना के तहत 2 करोड़ 90 लाख व कान्हा गौशाला के बेसहारा पशु योजना के तहत कार्यो के लिए 53 लाख 10 हजार रुपये का ई टेंडर जारी किया गया था। जिसे लेकर ठेकेदार संतोष निगम ने ईओ पर ई-टेंडरिंग में अनियमितता का आरोप लगाते हुए चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता को पत्रक सौंपकर निविदा निरस्त करने की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेकर चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने बीते 23 अगस्त को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से इसकी शिकायत की। इसी के साथ उन्होंने लखनऊ पहुँच कर नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौड़ से उक्त मामले में जांच व कार्रवाई के लिए पत्रक सौंपा था।