जमानियां (गाजीपुर)। माघ मास के अमावस्या तिथि पर होने वाले पवित्र स्नान यानि मौनी अमावस्या पर्व पर स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और मंगल कामना की।
मौनी अमावस्या पर्व पर बुद्धवार की सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का गंगा घाटों पर पहुंचने के सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे। वहीं एसडीएम अभिषेक कुमार व क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। कस्बा क्षेत्र के महर्षि जमदग्नि परशुराम बलुआ घाट पर पहुंचने के लिए सभी वाहनों का प्रवेश ब्लाक तिराहा पर ही रोक दिया गया जहां से श्रद्धालु पैदल ही घाट तक गए।
गंगा स्नान के लिए चक्काबांध गंगा घाट, बलुआ घाट, सतुआनी घाट, मुनान घाट, हरपुर सहित अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई और पूजा आराधना कर दान पुण्य किया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघ मास के अमावस्या पर्व पर गंगा स्नान करने से पुण्य प्राप्त होता है। इस दिन मौन व्रत का भी धारण किया जाता है जिससे अंतरिक और आत्मिक शुद्धि होती है।