जमानियां (गाजीपुर)। देवरिया चौकी पुलिस ने ताजपुर चट्टी के पास से एक 22 वर्षीय युवक को देशी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह वह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुबह 11 बज कर 40 मिनट पर कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर चट्टी के पास से देशी तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम 22 वर्षीय अभिषेक पासी निवासी ग्राम बेटावर थाना जमानियां बताया। जिसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया।