जमानियां (गाजीपुर)। बिजली विभाग की ओर से बुद्धवार की सुबह कस्बा बाजार के सोनार टोली मोहल्ला में मॉर्निंग रेड मारा गया। जिसमें चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए 7 लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ बिजली थाना में केस दर्ज कराया गया। बकाया नहीं देने पर 22 उपभोक्ताओं के परिसर से बिजली कनेक्शन काटा गया। वहीं 12 बकायेदारों ने कारवाई से बचने के लिए 88 हजार रुपया जमा किया। विभाग के मॉर्निंग रेड की कारवाई से उपभोक्ताओं में खलबली मची रही।
अधिशासी अभियंता गोपी चंद्र ने शाम 5 बजे बताया कि मॉर्निंग रेड में जांच होने के बाद 36 बकाएदारों ने ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन करा कर दो लाख 35 हजार रुपया जमा किया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 31 जनवरी ओटीएस योजना की अंतिम तिथि है। बकाया नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कारवाई होगी।
इस अभियान में उप खंड अधिकारी लोकेश कुमार, अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल, लाइन मैन विपिन, मनोज सहित अन्य संविदा कर्मी शामिल रहे।