जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के स्टेशन बाजार वार्ड नं 18 निवासी प्रतिष्ठित समाज सेवी व पूर्व पत्रकार 107 वर्षीय महावीर प्रसाद जायसवाल का सोमवार की दोपहर 12:10 बजे उनके आवास पर निधन हो गया। महावीर प्रसाद के निधन की खबर नगर में फैलते ही उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का तांता लग गया।
बता दें कि दिवंगत महावीर प्रसाद जायसवाल देश के आजाद होने से पूर्व से ही समाचार पत्र के माध्यम से पत्रकारिता से जुड़े रहे। सर्वप्रथम वह हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘आज’ के अभिकर्ता और पत्रकार के रूप में नगर क्षेत्र की सेवा की। बाद में हिंदी दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण के अभिकर्ता और पत्रकार के रूप में जमानियां क्षेत्र के विकास के लिए आवाज उठाते रहे। वृद्धावस्था की ओर उम्र ढलने के बाद विगत कुछ वर्षों से वह समाजसेवी के रूप में समाज सेवा के कार्य में लगे रहे। पिछले कुछ दिनों से वे काफी अस्वस्थ चल रहे थे, जिन्होंने सोमवार की दोपहर अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
परिजनों ने बताया कि दिवंगत महावीर प्रसाद जायसवाल का अंतिम संस्कार बड़ेसर दैत्रावीर मंदिर स्थित श्मशान घाट पर आज शाम को किया जाएगा।