जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर मकर संक्रांति पर्व के दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। मंगलवार की सुबह 4 बजे से ही दूर दराज सहित आस पास के श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचना शुरू कर दिए।
मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के लिए लगने वाले भीड़ को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा नाव, गोताखोर, नदी में बैरिकेडिंग, अलाव की व्यवस्था तथा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। क्षेत्र के चक्काबांध, बड़ेसर, सतुआनी, बलुआ, मुनान व हरपुर गंगा घाट पर श्रृद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई। यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा आराधना कर अन्न द्रव्य आदि का दान किया और पुण्य प्राप्ति की मंगल कामना की।