जमानियां (गाजीपुर)। सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव विजय यादव ने शाहपुर फुल्ली में मंगलवार की दोपहर कंबल वितरण का आयोजन कर गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा की।
मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव विजय यादव ने शाहपुर फुल्ली स्थित अपने आवास पर कंबल वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान विजय यादव ने ठंड से बचाव के लिए दर्जनों गरीब व असहाय लोगों तथा बुजुर्गों को कंबल तथा मिष्ठान वितरण किया। जिसे पाकर महिलाओं व बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद देकर उनका आभार जताया। इसके बाद दही चूड़ा भी खिलाया गया। तत्पश्चात क्षेत्र के सम्मानित लोगों को माला पहनाकर व शाल देकर उनका सम्मान किया। विजय यादव ने कहा कि असहाय, गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य का काम होता है। समाज के समर्थवान लोगों को इस प्रकार के नेक कार्य के लिए आगे आना चाहिए। क्यों कि असहाय, गरीब व जरूरतमंद समाज का ही हिस्सा होते हैं, इन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता है।
उक्त अवसर पर कैप्टन सुब्बा यादव, तौकीर खान, भोला खान, दया शंकर यादव, रईस ऊल होदा, ओमप्रकाश यादव, दिनेश यादव, हदीस, जवाहर राजभर, हृदय नारायण, शमशाद राईन, सुदामा कुशवाहा, योगेन्द्र श्रीवास्तव, गंगा कुशवाहा, विश्राम राजभर, प्यारे खरवार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विजय यादव ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन मिसबाहुल होदा ने किया।