जमानियां (गाजीपुर)। ठंड के इस मौसम में ‘नेकी की दीवार’ कैम्प गरीब व असहाय लोगों के लिए ठंड से बचने का सहारा बन गया है। गुरुवार की दोपहर तहसील के रामलीला मैदान में तीन दिवसीय ‘नेकी की दीवार’ कैम्प का उद्घाटन सीओ राम कृष्ण तिवारी व तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने फीता काटकर किया। इसके बाद अधिकारियों ने गरीब व असहाय बच्चों को कैम्प में कपड़ा पहनाया।
इस दौरान सीओ ने कहा कि ‘नेकी की दीवार’ कैम्प के माध्यम से इस ठंड में बेहद गरीब व असहाय लोगों के लिए राहत पहुँचाना एक नेक और पुनीत कार्य है। इससे जुड़े लोगों ने कहा कि ‘नेकी की दीवार’ का मुख्य उद्देश्य गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि यह सभी लोगों के लिए एक संदेश है कि आपके पास घर में जो भी अनुपयोगी कपड़े हैं, उसे ‘नेकी की दीवार’ कैम्प में जरूर देकर जायें। वहीं गरीबों व जरूरतमंदों से कहा गया है कि ठंड से बचने के लिए अपने जरूरत का सामान इस कैम्प से ले जायें। उन्होंने बताया कि यह कार्य छठवीं वर्ष किया जा रहा है और यहां शिविर तीन दिन तक चलेगा।
इस मौके पर कोतवाल अशेषनाथ सिंह, राकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विराज सिंह, विनय, अमरनाथ, राकेश, तारकेश्वर, अमरेंद्र सिंह, रतन श्रीवास्तव आदि रहे।