जमानियां (गाजीपुर)। ओटीएस योजना के तहत स्थानीय स्टेशन बाजार में नगर पालिका के उप कार्यालय में सोमवार को विद्युत विभाग की ओर से ओटीएस कैंप लगाया गया। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कैंप में ओटीएस योजना के तहत 46 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन हुआ और 4 लाख 65 हजार 612 रुपया बकाया जमा हुआ साथ ही तीन बिजली के बिल का संशोधन भी किया गया।
अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए विद्युत विभाग की ओर से एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है। इस योजना के प्रथम चरण में उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल के अधिभार में 100 प्रतिशत छूट मिल रहा है, जिसका बकायेदार लाभ उठाएं। बिजली चेकिंग के दौरान अगर कोई भी बड़ा बकाएदार पकड़ा गया तो कड़ी कारवाई होगी।
उक्त कैंप में मीटर रीडर रजनीकांत तिवारी बंटी ,पंकज खरवार, लाइनमैन मुन्ना, गोपाल चौबे, इंतफाक अली, हीरा, अशोक पाल व सीएचएस सेंटर के संचालक चंद्रप्रकाश, मनीष कुमार, अखिलेश मौर्या उपस्थित रहे।