जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी एक बाइक चालक ने शुक्रवार की रात देवैथा करमहरी मार्ग पर खड़े ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्टर मार दिया। जिसकी ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शनिवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देवैथा गांव निवासी अनवर मियां ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र फिरोज बीते शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपने दोस्त जमशेद खान के साथ दावत में शामिल होने के लिए बाइक चलाकर करमहरी गांव जा रहा था। इसी दौरान सामने से जा रहे एक ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक मारकर ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। जिसमें पीछे से बाइक चलाते हुए आ रहे फिरोज की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में फिरोज और जमशेद घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिरोज की हालत काफी गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दिया गया है।
कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बिहार के अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।