जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बड़ेसर दैत्रावीर मंदिर से पहले एक निजी आईटीआई स्कूल के पास शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे स्कार्पियो, एक्सयूवी और महिलाओं से भरे ऑटो में हुई जोरदार भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल बिहार के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की घायल महिलाओं और बच्चों में से एक महिला इंद्रासनी कुंवर देवी की ट्रामा सेंटर वाराणसी में ईलाज के दौरान 20/21 दिसम्बर की रात मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला सरोज कुंवर व सोनी देवी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
बता दें कि जमानियां कस्बा के लोदीपुर निवासी कवींद्र राम के घर से होकर शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बिहार के डुमरी गांव निवासी 8 महिलाएं और दो बालक रिजर्व ऑटो से वापस डुमरी बिहार जा रहे थे। तभी स्कार्पियो व एक्सयूवी वाहन के आपस में ओवरटेक करते समय एक्सयूवी ने सामने से आ रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों चार पहिया वाहनों के चालक शराब के नशे में वाहन चला रहे थे। इस भीषण सड़क दुर्घटना में ऑटो में बैठी डुमरी गांव की 8 महिलाएं, दो बालक और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीन महिलाओं का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा था, जिसमें इंद्रासनी कुँवर देवी की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी तो वहीं अन्य घायलों का इलाज गाजीपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना में शामिल एक्सयूवी, स्कॉर्पियो व ऑटो को कोतवाली में खड़ा किया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।