एक्सयूवी ने बच्चे व महिलाओं से भरे ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, मची चीख पुकार

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के दैत्रावीर मंदिर से पहले स्थित एक निजी आईटीआई स्कूल के पास शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे एनएच 24 सड़क पर उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब एक चार पहिया एक्सयूवी वाहन ने महिलाओं से भरे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार बिहार के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना के डुमरी गांव निवासी आठ महिलाएं, दो बालक व ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि स्थानीय कस्बा के लोदीपुर निवासी कवींद्र राम की शादी बिहार कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना के डुमरी गांव में हुई थी। कवींद्र का पुत्र कुछ दिन पहले जल गया था। जिससे देखने के लिए इनके ससुराल डुमरी से 22 वर्षीय प्रीति कुमारी, 53 वर्षीय पचरतनी देवी, 42 वर्षीय पिंकी, 32 वर्षीय प्रिया, 24 वर्षीय मोनिका,12 वर्षीय प्रिंस, करीब 1 वर्षीय एक बालक, 45 वर्षीय ऑटो चालक सुनील का ऑटो रिजर्व करके कस्बा के लोदीपुर आए हुए थे।

लोदीपुर से होने के बाद सभी ऑटो से स्टेशन बाजार होते हुए वापस डुमरी जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन बाजार से कस्बा को जा रहा एक्सयूवी गाड़ी के चालक ने हेतिमपुर गांव के आईटीआई स्कूल के पास ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ऑटो सड़क किनारे नीचे गड्ढ़े में पलट गया। वहीं एक्सयूवी के साथ चल रहा स्कार्पियों भी पोल में टक्कर मार दिया। ऑटो में सवार महिलाएं व बच्चें चीखने चिल्लाने लगे। यह देख राहगीर दौड़े और ऑटो में दबी महिलाओं व बच्चों को बाहर निकाल कर गड्ढ़े में पलटे ऑटो को उठाकर सड़क पर किया।

सूचना पाकर एसडीएम अभिषेक कुमार, तहसीलदार रामनारायण वर्मा, सीओ रामकृष्ण तिवारी व कोतवाल अशेषनाथ मौके पर पहुंच गए और गंभीर रूप से घायल सभी महिलाओं व बच्चों को 108 एंबुलेंस व अन्य वाहन से पीएचसी भेजवाया। घटना की सूचना मिलते ही पीएचसी पर भी लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब स्कॉर्पियो व एक्सयूवी वाहन के चालक आपस में एक दूसरे को ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार से तहसील की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक्सयूवी के चालक ने सामने से आ रहे ऑटो में जोरदार टक्टर मार दिया। घटना के बाद एक्सयूवी और स्कॉर्पियो वाहन के चालक मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो, स्कॉर्पियो व एक्सयूवी वाहन को कोतवाली ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *