जमानियां (गाजीपुर)। देवैथा गांव से लापता हुए 12 वर्षीय बालक के मामले में स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक जमानियां कोतवाली क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी मो. एहलान अली ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका 12 वर्षीय पुत्र अयान अली बीते 17 दिसम्बर की दोपहर 1 बजे से अचानक लापता हो गया है। जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस मामले में परिजन की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर बालक की तलाश में जुटी हुई है।