जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के देवैथा गांव में खेत में पानी चढ़ाने के दौरान हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवैथा गांव निवासी कोमल चौहान ने मंगलवार की शाम तहरीर देकर बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह अपनी माँ शांति देवी के साथ खेत में पानी चढ़ा रहा था तभी गांव के ही विपक्षी सइदुन खातुन व जव्वाद अंसारी तथा उसकी पुत्री ने मिल कर हमें लाठी डंडे व चाकू से मारा पीटा। जिससे चेहरे पर घाव हो गया है तथा मां को भी मारपीट कर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।