जमानियां (गाजीपुर)। बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को कंबल का वितरण कराया जा रहा है। जिसके क्रम के स्थानीय तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने राजस्व टीम के साथ रविवार की शाम रेलवे स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर मौजूद गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया।
निःशुल्क कंबल लेकर जरूरतमंद काफी प्रसन्न नजर आए। तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आज करीब डेढ़ दर्जन जरुरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया है।
उक्त मौके पर राजस्व निरीक्षक इन्द्रप्रताप सिंह, लेखपाल विजय सिंह, राजस्व निरीक्षक अजय यादव, संग्रह अमीन दीनदयाल शर्मा, पूर्व सभासद पंकज निगम आदि मौजूद रहे।