जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका परिषद जमानियां द्वारा व्यापारियों पर लगाए गए ट्रेड लाईसेंस शुल्क उपविधि को लेकर व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस शुल्क को वापस करने की मांग को लेकर व्यापारियों व सभासदों का क्रमिक धरना प्रदर्शन चौथे दिन मंगलवार को भी जारी रहा।
इस दौरान लाइसेंस शुल्क के विरोध में नगर के 235 व्यापारी व 16 सभासदों ने असहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका के कर निरिक्षक विजय शंकर राय उर्फ पप्पू को अधिशासी अधिकारी के नाम व्यापारियों व सभासदों के असहमति पत्र को धरना स्थल से सौंपा गया।
व्यापारियों ने चेताया कि अगर यह लाईसेंस शुल्क उपविधि को नगर पालिका प्रशासन ने वापस नहीं लिया तो हम लोग सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे।