दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना की पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत सोमवार की सुबह पचोखर गांव से 3 वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
थाना के उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार ने सोमवार की दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के पचोखर गांव में मारपीट व शांति भंग के मुकदमे में न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारण्ट के अनुपालन में गिरफ्तारी वारण्ट से सम्बन्धित 03 वारंटी क्रमशः 40 वर्षीय राजदेव, 23 वर्षीय बबलू राम व 22 वर्षीय सूरज राम निवासी पचोखर थाना दिलदारनगर को सोमवार की सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।