डेंगू से बचाव की दी गयी जानकारी

गाजीपुर(सू0वि0) – मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर ने सभी संक्रामक बीमारियों के मरीजों की सूचना संकलन करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यू०डी०एस०पी०) के द्वारा 15 मई 2023 से अब तक जनपद गाजीपुर के 12 मरीजों कंफर्मेटरी टेस्ट के उपरांत डेंगू संक्रमित होने की सूचना दी गई है।

जिसमें से चार मरीजों का पता अपूर्ण होने के कारण उनका सत्यापन नहीं किया जा सका है। शेष 8 मरीजों में से एक मरीज स्थाई तौर पर लखनऊ में ही निवास करता है। इस प्रकार अब तक गाजीपुर में कुल 7 मरीज ही सत्यापित किए जा सके हैं, जिनमे समस्त निरोधात्मक कार्यवाही नियमानुसार 48 घंटे के भीतर संपन्न कराई जा चुकी है। ये सभी मरीजों की स्थिति में सुधार है। उक्त पोर्टल पर प्रदेश के सभी राजकीय कृत एवं निजी पैथोलॉजी द्वारा डेंगू कंफर्म तथा सस्पेक्टेड मरीजों की सूचना दर्ज किया जाना अनिवार्य किया गया है ताकि सही तथा एकरूप सूचना राज्य से लेकर ब्लॉक स्तर तक तत्काल पहुंच सके और 48 घंटे के भीतर निरोधात्मक कार्यवाही कराई जा सके।

संक्रमण काल को दृष्टिगत करते हुए आम जनता से अपील है कि घरों के अंदर स्थापित कूलरों का पानी बिल्कुल निकाल दें एवं घरों तथा उसके आसपास के सभी कबाड़ की वस्तुओं जिनमें पानी इकट्ठा होता हो उसे नष्ट कर दें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें और बदन को पूरा ढक कर रखें एवं दिन में मच्छरों के काटने से स्वयं को बचाएं। यह बताना आवश्यक है कि डेंगू के फैलने वाले मच्छर घर और उसके आसपास के बर्तनों के साफ पानी में ही विकसित होते हैं। उन्होने आसपास के सभी बर्तनों में विशेष कर पशु पक्षियों के पानी पीने के पात्रों की नियमित सफाई करें एवं अनुपयोगी बर्तनों को उलट कर रखें। डेंगू के जांच और उपचार की व्यवस्था सभी स्तर के राजकीय अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *