दिलदारनगर (गाजीपुर)। सेवराई तहसील के एक लेखपाल पर मंगलवार की शाम सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित लेखपाल की तहरीर पर अज्ञात हमलावार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक जमानियां के हरपुर निवासी सेवराई के लेखपाल जनक यादव पर मंगलवार की शाम उसिया गांव के पास बाईक सवार अज्ञात युवकों ने लोहे की रॉड से सिर पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाईक पर बैठे साथी ने लहूलुहान लेखपाल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना पाकर तहसील के अधिकारी व पुलिस ने घायल लेखपाल से घटना की जानकारी ली। घायल लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई हैं। वहीं लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष झिंगुरी राम ने तहसीलदार को पत्रक सौंप हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
घायल लेखपाल ने बताया कि मंगलवार की शाम तहसील मुख्यालय से सरकारी कार्य पूरा कर मोटरसाइकिल से अपने क्षेत्र दिलदारनगर जा रहा था तभी उसिया गांव के पास यह घटना घटित हुआ है।