व्यापार कर लगाये जाने पर नगर पालिका के खिलाफ व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यपारियों पर टैक्स लगाये जाने के विरोध में शनिवार को स्टेशन बाजार के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम अभिषेक कुमार को पत्रक सौंपा।

व्यापारियों ने कहा कि बड़े तथा छोटे व्यापारियों पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से विभिन्न व्यवसायों पर टैक्स लगाया गया है। जबकि स्थानीय बाजार छोटा और काफी पिछड़ा है। व्यापारियों द्वारा छोटा व्यापार करके परिवार चलाया जाता है। आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा व्यापारियों पर गलत टैक्स थोपा गया है। अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो व्यापारी धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस संबंध में अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शासन के अनुरूप नगर में लाइसेंस उपविधि बनाई गई है। सरकार द्वारा नगर निकायों को अपनी आय बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है। जिसके क्रम में सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

पत्रक सौंपने वालों में सतीश जायसवाल, सुरेंद्र उर्फ साहू, राकेश जायसवाल, विंध्याचल शर्मा, शंकर गोस्वामी उर्फ कल्लू, पंकज निगम, अनिल, जुगनू जायसवाल, वीरेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *