जमानियां (गाजीपुर )। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने धुस्का गाँव के पास से 90 पाउच देशी शराब व तमंचा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया।
स्थानीय कोतवाली के उपनिरीक्षक राम कुमार दूबे ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे वह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर धुस्का गाँव के पास से अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र विशंभर बिन्द निवासी सादुल्लाहपुर थाना रामगढ़ जिला भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त की तलाशी के दौरान उसके पास से 90 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब तथा एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।