जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के सब्बलपुर कला गांव में घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने 17 नवंबर को चुरा लिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
सब्बलपुर कलां गांव निवासी निलेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 17 नवंबर की शाम करीब 7 बजे वह अपनी हीरो स्पेलेण्डर मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन न- U.P61 BB 5686 को अपने दरवाजे पर खड़ा करके घर के अन्दर गया
था, कुछ देर बाद वापस आया तो मोटरसाइकिल दरवाजे से गायब था। जिसकी काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिली।
इसे लेकर शुक्रवार को कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।