जमानियां (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नायब तहसीलदार देवा कुमार ने शुक्रवार की दोपहर एक बजे पटकनियां गांव के पास मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। इस दौरान मौके से चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला। जांच के दौरान पाया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा अवैध ढंग से मिट्टी का परिवहन किया जा रहा है। नायाब तहसीलदार ने सुहवल थाना में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि अवैध ढंग से मिट्ठी खनन किए जाने को लेकर यह कारवाई की गई है।